Indian Air Force के बेड़े में शामिल होंगे , 33 new fighter aircraft | वनइंडिया हिंदी

2019-08-30 101

Indian Air Force (IAF) is looking to acquire 33 new combat aircraft including 21 MiG-29s and 12 Sukhoi 30s. According to a ANI report, IAF is pushing a proposal for these aircraft to boost its fighter squadron strength. The proposal is likely to be taken up before a high-level meeting of the Defence Ministry in the next few weeks, the report said quoting government sources. The 12 Su-30 MKIs are being planned to be inducted for replacing the number of aircraft lost by the Air Force in different accidents, they said.

भारतीय वायुसेना के लड़ाकू दस्ते को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए एयरफोर्स 33 नए कॉम्बैट एयरक्राफ्ट का प्रपोज़ल तैयार कर रहा है जिनमें 21 मिग-29 और 12 सुखोई 30 विमान शामिल हैं. सरकार के सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना के इस प्रपोज़ल को कुछ ही हफ्तों में होने वाली रक्षा मंत्रालय की बैठक में रखा जाएगा. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान के साथ गहराए तनाव के बीच भारतीय वायुसेना ने 33 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बनाई है...ापको बता दे,,,,हाल ही में भारतीय वायुसेना के कई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए थे, जिसके चलते इनकी संख्या में भी कमी आई है. लिहाजा इन नए लड़ाकू विमानों को वायुसेना के बेड़े में शामिल करके इसकी कमी को दूर किया जा सकेगा. 12 सुखोई विमानों के शामिल होने से भारतीय वायुसेना के सुखोई लड़ाकू विमानों के बेड़े की संख्या 272 हो जाएगी.

#IndianAirForce #MIG29 #Sukhoi30 #FighterAircraft